Friday, January 30, 2026

Mathura News: धौलीप्याऊ में 25 को हिंदू शक्ति प्रदर्शन

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 12, 2026

Mathura News: धौलीप्याऊ में 25 को हिंदू शक्ति प्रदर्शन

जागरण टुडे, मथुरा

धौलीप्याऊ क्षेत्र में 25 जनवरी को होने जा रहा विशाल हिंदू सम्मेलन संघ शताब्दी वर्ष के तहत सनातन चेतना के पुनर्जागरण का बड़ा मंच बनने जा रहा है। हिंदू समाज में जागृति, सामाजिक समरसता और सनातन एकता के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में जोरदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।


संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ब्रज प्रांत में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। महाराणा प्रताप नगर स्थित धौलीप्याऊ बस्ती में इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार देर शाम कौशिक प्लाजा में हिंदू समाज की अहम बैठक हुई, जिसमें सम्मेलन की रूपरेखा और रणनीति तय की गई।

बैठक में 22 सदस्यीय धौलीप्याऊ हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 25 जनवरी को महाराणा प्रताप पार्क, धौलीप्याऊ में यह सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में हिंदू समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ मातृशक्ति और बच्चों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है, ताकि सामाजिक एकता का संदेश घर-घर तक पहुंचे।

हिंदू सम्मेलन का समापन भारत माता की सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा, जो राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक होगा। नगर पालक हिंदू सम्मेलन संचालन समिति महाराणा प्रताप नगर के मुकेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू सांस्कृतिक चेतना, संगठन और एकता को और मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना, जातिगत भेदभाव को समाप्त करना, सनातन संस्कृति और संस्कारों का प्रचार-प्रसार तथा भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा इस आयोजन के मूल उद्देश्य हैं। सम्मेलन के माध्यम से समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया जाएगा।

इस अवसर पर माधव पुल्कित, उमा दीक्षित, राकेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंह, नितिन कौशिक, मुकेश रमन मिष्ठान, गिरीश गारमेंट्स, ललित मोहन, नवीन मेडिकल, पवन खंडेलवाल, अनिल, विशाल गुप्ता, देव ऑप्टिकल्स, हरीश चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.