मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कल्याणं करोति नेत्र संस्थान, जचौंदा के तत्वावधान में ई-रिक्शा एवं अन्य ई-वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कृष्णा ग्रीन्स मैरिज होम, सौंख रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ई-वाहन चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान का उद्देश्य शहर भर में ऐसे शिविर आयोजित कर ई-वाहन चालकों की आंखों से संबंधित समस्याओं का समय रहते निदान करना है, ताकि उनकी कार्यक्षमता बढ़े और सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। शिविर के दौरान लगभग एक सैकड़ा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, वहीं गंभीर रोगों से पीड़ित कुछ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर का शुभारंभ ई-वाहन व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह के प्रतिनिधि नरेंद्र प्रताप उर्फ राजा भैया मुख्य रूप से मौजूद रहे। ई-वाहन व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष फैसल रहमान, महासचिव रिंकेश अग्रवाल, जिला सचिव राहुल यादव सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
कल्याणं करोति नेत्र संस्थान की चिकित्सकीय टीम में योगेश, राजकुमार वर्मा, पीआरओ तरुण सिंह एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट सेजना ने मरीजों की जांच की। शिविर में कुल 4 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए, 1 नखूना रोग का मामला सामने आया, 8 मरीजों को चश्मे की सलाह दी गई तथा 63 मरीजों को दवाएं वितरित की गईं।
संस्थान द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के सामाजिक प्रयासों की उपस्थित लोगों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।