भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिमंडल की बैठक में बार-बार चुनाव से बढ़ते आर्थिक बोझ पर जताई गई चिंता
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिमंडल में बुधवार को शहर के होटल में बैठक की। इसमें सीएम ग्रिड योजना फेज 2 के निर्माण कार्यों के दौरान आ रही परेशानियों को लेकर अपनी चिंताओं को साझा किया। प्रतिमंडल ने कहा कि योजना के कार्यों के बीच व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने देश में बार-बार हो रहे चुनावों से बढ़ते आर्थिक बोझ पर चिंता व्यक्त करते हुए ''एक राष्ट्र-एक चुनाव'' के समर्थन में अपनी सहमति जताई। संगठन ने स्पष्ट किया कि व्यापारी वर्ग को प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर हर समस्या का समाधान करने का प्रयास जारी रहेगा। इसके साथ ही जीएसटी और सरकारी योजनाओं का लाभ व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए सहायता शिविर और लोन कैंप आयोजित करने की भी योजना बनाई गई।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने शहर में व्यापारी एकता पर जोर देते हुए कहा कि छोटे, मध्यम और बड़े व्यापारी सभी एक छत के नीचे संगठित होकर ही अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल में एक विशाल व्यापारी महापंचायत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिससे व्यापारियों को अपने मुद्दे उठाने का अवसर मिलेगा।
व्यापार मंडल ने मंडी समिति में दुकानों के हस्तांतरण, पूंजी मूल्य निर्धारण और सहयोगी पार्टनर बनाने की प्रक्रिया में व्यापारियों को आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया और शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों से मुलाकात का निर्णय लिया। बैठक में सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया कि विभाजन से हानि होगी और एकता ही शक्ति है। जिला महामंत्री जसपाल सिंह बग्गा, महानगर अध्यक्ष कुमार गौरव शर्मा, जिला वरिष्ठ महामंत्री पंकज अग्रवाल, रविंद्र बजाज, असीम जौहरी, बल्ले ठाकुर, एकांश गुप्ता, मंजीत सिंह, नवनीत सिंह, पुनीत अरोड़ा, पारस अग्रवाल समेत अन्य व्यापारियों ने सहयोग किया।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिमंडल से जुडे कई बड़े व्यपारी
बैठक में बरेली के विभिन्न बड़े व्यापारी समूह भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिमंडल से जुड़े। सीबीगंज इकाई, किला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और श्यामगंज हार्डवेयर संगठन की पूरी टीम ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। व्यापारियों ने संकल्प लिया कि किसी भी प्रकार के विभाजन से बचते हुए संगठन के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करेंगे। सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख व्यापारियों में अनुज गुप्ता को महानगर महामंत्री, नवनीत सिंह को युवा जिलाध्यक्ष, संजय सिंह को महानगर अध्यक्ष, अनमोल तिवारी को जिला युवा प्रभारी, सूरज गुप्ता को महानगर महामंत्री, पुनीत अरोरा को जिला महामंत्री, रविंद्र बजाज को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्रपाल सिंह को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
विजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, श्याम गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह मोनू, प्रदीप श्रीवास्तव, श्याम पाल गुप्ता को महानगर उपाध्यक्ष, वरुण खंडेलवाल, संजय अरोरा, विक्की साहनी, आयुष गुप्ता, अमित हरमिलाप, मुकेश गुप्ता, शाकिर खान, सुरिंदर सिंह को महानगर मंत्री, वसीम अंसारी को जिला वरिष्ठ मंत्री बनाया गया। इनके अलावा विशाल गोयल, संजीव मित्तल, संजय अग्रवाल, विपुल गर्ग, अजय खंडेलवाल, रुपेश खंडेलवाल, पंकज गर्ग आदि ने सदस्या ग्रहण की।
10 मिनट में डिलीवरी के फरमान पर रोक
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र सरकार से 10 मिनट में डिलीवरी के फरमान पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि यह देश के व्यापारियों की सही सोच की जीत है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा था कि यह फरमान डिलीवरी ब्वाय की जान को खतरा है और स्थानीय व्यापारियों के व्यापार को प्रभावित कर रहा है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गर्ग के मजबूत नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापारी संगठन कैट के माध्यम से देश की व्यापारियों की जटिल समस्याओं की मांगों को पहुंचाकर मनवाने का काम संगठन करता है। इस फरमान पर रोक लगने से देश के करोड़ों डिलीवरी ब्वाय की जान को होने वाली जोखिम पर अंकुश लगेगा और देश के स्थानीय व्यापारियों को खुलकर व्यापार करने में राहत मिलेगी।