श्री भगवा सेना और युवा मंच संगठन द्वारा जिलाधिकारी बदायूं को सौंपे गए ज्ञापन के बाद आरोग्यम हॉस्पिटल पर गुरुवार को प्रशासन ने छापा मारा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि अस्पताल में अवैध रूप से सर्जरी की जा रही है और अस्पताल संचालक फर्जी डिग्री के आधार पर संचालन कर रहा है।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सदर उप जिलाधिकारी को जिम्मा सौंपा था। गुरुवार को सदर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी उझानी देवेंद्र कुमार और कादर चौक के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कादरचौक स्थित कैथल रोड पर बने आरोग्यम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान अस्पताल के ऑपरेशन रूम और लेबर रूम को सील कर दिया गया।
सदर उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी को अस्पताल के खिलाफ शिकायती पत्र मिला था। इसके आधार पर उन्होंने एक जांच कमेटी का गठन किया, जिसमें उन्होंने खुद, क्षेत्राधिकारी उझानी और डिप्टी सीएमओ को शामिल किया। इस टीम ने अस्पताल में छापा मारकर जांच की और अनियमितताओं की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान कई नियमों का उल्लंघन पाया गया। अस्पताल संचालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।
श्री भगवा सेना और युवा मंच संगठन के नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि यदि जांच में और अनियमितताएं पाई गईं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस छापे से स्थानीय लोगों में अस्पताल की विश्वसनीयता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के अनियमित संचालन करने वाले किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।