जनपद बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गुरुवार की रात घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाते समय मेथनॉल भरे टैंकर के केबिन में चालक और कंडक्टर बेसुध अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
फरीदपुर थाना पुलिस शुक्रवार की देर रात में हाईवे किनारे खड़े वाहनों को हटवा रही थी। इसी दौरान टोल प्लाजा के पास पहुंची और वहां कुछ वाहनों को हटवाने के बाद जब मेथनॉल लदे टैंकर के पहुंची तो अंदर कोई हलचल नहीं हुई। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने केबिन के अंदर देखा तो दो लोग बेहोशी की हालत में पड़े थे। पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने टैंकर का केबिन खोलकर दोनों को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार टैंकर आसाम से उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहा था। टैंकर में मेथनॉल भरा था। टोल प्लाजा कर्मचारियों को टैंकर काफी देर से सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया था। इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को जांच में केबिन के अंदर खाने-पीने के सामान के पास शराब की बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्डों के जरिये उनकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार दिल्ली के प्रेमनगर निवासी पुष्पेंद्र टैंकर चालक था, जबकि अंबेडकरनगर निवासी सुरेंद्र कंडक्टर था।
घटना की जानकारी के बाद फोरेंसिक टीम और एसओजी टीमों ने भी मौके पर पहुंची पड़ताल की और टैंकर, केबिन तथा आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत का कारण साफ हो सकेगा।
मेथनॉल पीने से हुई दोनों की मौत!
फरीदपुर आशंका जता रही है कि टैंकर में मृत मिले चालक और परिचालक की मौत मेथनॉल पीने से होने की संभावना है। पुलिस आशंका जता जा रही है कि दोनों ने गलती से या किसी अन्य कारण से मेथनॉल का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मेथनॉल शराब से भी अधिक तेज केमिकल होता है। इंस्पेक्टर फरीदपुर ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि आशंका है दोनों ने मेथनॉल का सेवन किया हो क्योंकि दोनों के पास से तीखी महक आ रही थी। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मेथोनॉल भरे टैंकर की केबिन से चालक और परिचालक मृत अवस्था में मिले थे। केबिन के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। दोनों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।