बहेड़ी क्षेत्र के गांव गुरसौली में श्री गुरेश्वर नाथ प्राचीन शिव–गौरी मंदिर, गुरसौली में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज परंपरागत खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह धार्मिक कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता के भाव से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान महंत भूप राम कश्यप ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व दान, पुण्य और सामाजिक एकता का संदेश देता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रपाल गंगवार ने ग्रामवासियों की एकजुटता की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवाओं और ग्रामवासियों की भूमिका सराहनीय रही। अंत में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह परंपराओं को जीवित रखने का संकल्प लिया। मकर संक्रांति का यह आयोजन गुरसौली में धार्मिक आस्था, आपसी भाईचारे और सामूहिक सहयोग का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया। इस आयोजन में नत्थू लाल दिवाकर, सीता राम कश्यप, शंकर लाल, देवेश गंगवार, ईश्वर दास सक्सेना, दीनू दिवाकर,कृष्ण पाल दिवाकर,शिवम अजय,विमल,अंशुल मित्तल,विशाल दिवाकर,राजकुमार कश्यप,वीरेन्द्र दिवाकर,अजय कश्यप,संजीव कश्यप,सौरव सक्सेना,मढ़ीकांत सक्सेना,विजेंद्र सिंह,सुमित,नारायण दास तूफानी,सुरेश सिंह,राज किशोर कश्यप, उमेश कश्यप,सोमपाल दिवाकर सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।