आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में विगत माह की अपेक्षा इस महीने आगरा की रैंक 61वें, मथुरा 63वें, फिरोजाबाद 42 और मैनपुरी 25वें स्थान पर रहा।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत दशमेत्तर एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में चारों जिलों में खास प्रगति नहीं हुई, जिस पर सुधार हेतु निर्देशित किया। ग्राम्य विकास में आगरा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति में मैनपुरी और फिरोजाबाद, नियोजन विभाग के फैमिली आईडी में आगरा व मैनपुरी, पर्यटन राज्य योजना में आगरा, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण में फिरोजाबाद की खराब रैंक आने पर सम्बन्धित अधिकारियों को सुधार लाने के निर्देश दिए। आईसीडीएस पोषण अभियान में चारों जिलों की प्रगति खराब रही।
पीडब्लूडी द्वारा आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में धीमी गति से किए जाने पर निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। सीएम युवा उद्यमी विकास में फिरोजाबाद और मथुरा की प्रगति में सुधार लाया जाए। लोक शिकायत में निर्माण कार्यों से जुड़ी लंबित परियोजनाओं कार्य त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कर चारों जिलों की रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जवाब तलब
मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में विगत माह सिर्फ बमनई कला में एक गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। अन्य 7 स्थलों पर विगत दो माह से कोई प्रगति नहीं होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारी का जवाब तलब करने को कहा। चारों जिलों में लगातार अभियान चलाकर आवारा गोवंश संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। गौशाला से लिंक गोचर भूमि सम्बन्धी योजना का व्यापक रूप से प्रचार किया जाए। अवशेष गो आश्रय स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छाादित किया जाए।
10 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के निर्देश
पंचायती राज की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 10 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिए। पंचायत भवनों में जनसेवा केन्द्रों की सेवाएं सतत रखी जाएं, साथ ही आगरा और मथुरा में अवशेष पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण करायी जाए। मैनपुरी से पंचायत उत्सव भवन की डीपीआर जल्द फाइनल कर अनुमोदन हेतु शासन में प्रेषित की जाए। शिक्षा विभाग में मण्डल में अवशेष 10 परिषदीय विद्यालयों को बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण से संतृप्त किया जाए। फर्नीचर पैरामीटर्स में भी सभी विद्यालयों को संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना का देहात में भी प्रचार हो
विगत माह जनपद आगरा और मथुरा में सबसे कम गोल्डन कार्ड बनाये गए, जिसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना में निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा प्लांट स्थापित किए जाएं। कृषि विभाग के अन्तर्गत मथुरा जिले में किसान पंजीयन प्रगति में तेजी लाने एवं चारों जिलों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास किए जाएं। ग्राम्य विकास के तहत पीएम आवास ग्रामीण में मथुरा और मैनपुरी में शत प्रतिशत प्रगति की जाए।
विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मण्डल में 50 करोड़ की लागत से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई। आगरा मण्डल में कार्यदायी संस्था सेतु निगम, जल निगम नगरीय, जल निगम ग्रामीण, राजकीय निर्माण निगम, सी एंड डीएस आदि द्वारा किए जा रहे धीमी गति से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं अन्य परियोजनाओं में किन्हीं कारणों से बाधा आने पर सम्बन्धित मुख्यालय अथवा शासन से समन्वय कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मथुरा जिलाधिकारी सीपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी नेहा बंधु, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं समस्त मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।