मोतीकुंज क्षेत्र में शीघ्र आयोजित होने वाले भव्य हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। महाराणा प्रताप हिन्दू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में होने वाले इस सम्मेलन की जिम्मेदारी स्थानीय हिन्दू समाज की सज्जन शक्ति ने अपने कंधों पर ली है। इसी क्रम में मोतीकुंज कॉलोनी स्थित मयूर कासल होटल में समाज के सक्रिय बंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय राधा मोहन गार्डन में भव्य रूप से किया जाएगा। इसके साथ ही मंच, बैठने की व्यवस्था, अतिथियों का स्वागत, प्रचार-प्रसार और सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने यह भी तय किया कि सम्मेलन में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक घर तक निमंत्रण पहुंचाया जाएगा।
इस उद्देश्य से गली-गली के प्रमुखों की घोषणा की गई, जो अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेंगे। बैठक में वक्ताओं ने सम्मेलन को सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती का माध्यम बताया।
शिक्षक संघ से जुड़े मुकेश ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज मूलतः सहृदय, धार्मिक और आध्यात्मिक है, लेकिन वर्तमान समय की आवश्यकता है कि समाज सामाजिक और राष्ट्रवादी चेतना से भी सशक्त बने। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुछ कमियों को मिल-जुलकर दूर करना होगा और ऐसे सम्मेलन समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
बैठक में विनोद पार्षद, मथुरी सेठ, चन्द्रहंस दीक्षित, विजय शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, बी.के. गुप्ता, विनय गिरी, राजू चौधरी, योगेश पचौरी, कमल सिंह कानूनगो सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।