नाटक ‘राजू राजा राम’ में मंचन करेंगे शरमन, नई फिल्म गोलमाल की शूटिंग 5 फरवरी से शुरू होगी
बॉलीवुड और रंगमंच के चर्चित अभिनेता शरमन जोशी थिएटर टीम के साथ शुक्रवार को शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक होटल में पहुंचे। वह प्रभावे ऑडिटोरियम में चल रहे बरेली नाट्य महोत्सव में दो दिवसीय चर्चित नाटक राजू राजा राम में मंचन करते नजर आएंगे। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने अभिनय सफर और थिएटर से जुड़े अनुभवों को साझा किया। उनके आने पर शहर के नाट्य प्रेमियों और कला जगत में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
अभिनेता शरमन जोशी ने बताया कि 20 वर्षों से रंगमंच उनकी अभिनय यात्रा की बुनियाद रहा है, और थिएटर ने उन्हें एक संवेदनशील और अनुशासित अभिनेता बनने में अहम भूमिका निभाई है। उनके पिता और चाचा रंगमंच से जुडे़ रहे हैं। रंगमंच के कारण ही उन्हें फिल्मी दुनिया में जाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आज के दौर में थिएटर की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है, क्योंकि यह समाज से सीधा संवाद स्थापित करता है।
मंच पर अभिनय करने से कलाकार की असली परीक्षा होती है। उन्होंने युवा कलाकारों को थिएटर से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि रंगमंच अभिनय की पाठशाला है, जहां से सीखकर कलाकार किसी भी माध्यम में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में गोलमाल 5 की शूटिंग आरंभ होगी। फिल्म में सभी पुराने कलाकार हैं।
बरेली को लेकर शरमन जोशी ने बताया कि यहां वह दूसरी बार आए हैं, लेकिन इससे पहले बरेली में घूमने का मौका नहीं मिला। इस बार दो दिन रहेंगे तो शहर में अवश्य घूमने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बरेली की बर्फी को लेकर पूछा और झुमके की प्रसिद्ध को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अच्छी कहानी आज भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाती हैं। हाल ही में धुरंधर और सैयारा ताजा उदाहरण हैं।
शरमन जोशी की प्रमुख फिल्मों में थ्री इडियट्स, रंग दे बसंती, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, लाइफ इन अ मेट्रो, फरारी की सवारी, हेट स्टोरी 3, ढोल, स्टाइल आदि शामिल हैं। उन्होंने बताय कि उनकी नई फिल्म गोलमाल की 5 फरवरी से शूटिंग शुरू होगी।