ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद के मीरगंज कस्बे में शनिवार को सनातन संस्कृति, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। भीषण शीत लहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद सिधौली चौराहे पर आयोजित विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और राहगीरों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गरमा-गरम खिचड़ी पाकर लोगों के चेहरे श्रद्धा और संतोष से खिल उठे।
सुबह से दोपहर तक चलता रहा सेवा यज्ञ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः लगभग 10 बजे हुआ, जो दोपहर तक निरंतर चलता रहा। ठंड के प्रकोप के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और सेवादारों का उत्साह कम नहीं हुआ। हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों, रिक्शा चालकों, मजदूरों और स्थानीय नागरिकों ने रुककर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।
नर सेवा ही नारायण सेवा का भाव
आयोजन से जुड़े मोहल्ला शिवपुरी निवासी ललित गिरी, बबलू गिरी एवं नीरज गंगवार ने संयुक्त रूप से बताया कि सनातन परंपरा में सेवा को सर्वोच्च धर्म माना गया है। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को भोजन कराना आत्मिक शांति और पुण्य प्रदान करता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस तरह के परोपकारी कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए।”
मानवता की मिसाल बना आयोजन
स्थानीय लोगों ने कहा कि सिधौली चौराहे जैसे व्यस्त मार्ग पर इस प्रकार का आयोजन सनातन आस्था और मानवता की सशक्त मिसाल है। ठंड से राहत देने वाला यह सेवा कार्य न केवल धार्मिक भावना को मजबूत करता है, बल्कि सामाजिक एकता और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देता है।