जनपद बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सावर खेड़ा निवासी वेदप्रकाश उर्फ बबलू (30 वर्ष) पुत्र डालचंद और गांव के ही रहने वाले जयप्रकाश (32 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद मजदूरी का कार्य करते थे। दोनों रोजाना इलेक्ट्रिक स्कूटी से बरेली मजदूरी करने जाते थे।
शुक्रवार को मजदूरी समाप्त कर दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव भडसर स्थित सिरोही फार्म के पास तेज रफ्तार से आ रही मिट्टी से भरी अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में वेदप्रकाश उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक की तलाश की जा रही है।