जागरण टुडे,बरेली।
बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव तीरथपुर धीरी निवासी 40 वर्षीय हरीराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह को आटा मिल से घर लौटते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में हरीराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीसलपुर रोड पर उस समय हुई, जब वह रात की ड्यूटी समाप्त कर सुबह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था।
परिजनों के अनुसार हरीराज सिंह एस.के. आटा मिल में कार्यरत है। रास्ते में पीछे से आ रही पिकअप ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया, जबकि चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया। वर्तमान में जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक शराब के नशे में था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।