जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद बरेली के अन्तर्गत थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम अगरास तिराहा, फतेहगंज पश्चिमी रोड पर घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कौशल कुमार (20 वर्ष) निवासी ग्राम पट्टी तथा साजिद (32 वर्ष) निवासी ग्राम अगरास, थाना फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान कौशल कुमार के पास से 51 ग्राम और साजिद के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा संख्या 020/2026, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे स्मैक को कम दाम में खरीदकर ट्रक चालकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। उन्होंने यह भी बताया कि स्मैक उन्हें अजीम नामक व्यक्ति से मिलती थी, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों तथा फरार आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदेश कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।