ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)
सनातन परंपरा, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य शनिवार को बरेली जिले के मीरगंज कस्बे स्थित पावन धार्मिक स्थल मढ़ी सत्याना पर देखने को मिला। भीषण शीत लहर और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था ठंड पर भारी पड़ती नजर आई। मढ़ी सत्याना पर आयोजित विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ठंड पर भारी पड़ी श्रद्धा और सेवा भावना
शनिवार सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा और ठिठुरन भरी ठंड बनी रही, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। मढ़ी सत्याना परिसर में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। राहगीरों, जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं ने गरमा-गरम खिचड़ी प्रसाद पाकर न केवल शरीर को बल्कि मन को भी तृप्त किया।
सेवादार पूरे समर्पण और श्रद्धा भाव से प्रत्येक आगंतुक को प्रसाद वितरित करते नजर आए।
सनातन संस्कारों की जीवंत मिसाल बना आयोजन
इस पुण्य आयोजन करने में मोहल्ला मेवात निवासी रामपाल गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, लव गुप्ता, कुश गुप्ता एवं महेश गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। आयोजकों ने संयुक्त रूप से बताया कि खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया, जो देर शाम तक निरंतर चलता रहा।
आयोजकों ने कहा—
“समाज में इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन होते रहना चाहिए। विशेषकर निर्धन, असहाय और राहगीरों को भोजन कराना सनातन संस्कृति की आत्मा है। इससे जो आत्मिक शांति और संतोष प्राप्त होता है, वह शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता।”
सेवा, श्रद्धा और संस्कृति का संगम
मढ़ी सत्याना पर हुआ यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवता के संदेश को भी मजबूती से स्थापित करता नजर आया।