जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद के थाना शाही क्षेत्र अंतर्गत गांव धनेली की गोटिया में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से आहत एक युवक ने आम के बाग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी से विवाद के बाद घर से निकला था युवक
मृतक की पहचान लाखन पुत्र हिम्मत निवासी धनेली की गोटिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बीती रात लाखन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और देर रात घर से बिना बताए निकल गया।
आम के बाग में लटका मिला शव
सुबह ठिरिया गांव के एक किसान के आम के बाग में ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तत्काल थाना शाही पुलिस को जानकारी दी गई।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मौके पर पहुंची थाना शाही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (CO) मीरगंज अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ में पत्नी से विवाद की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।