Friday, January 30, 2026

bareilly news : मिशन शक्ति टीम की सराहनीय पहल: गुमशुदा मंदबुद्धि किशोर को सुरक्षित परिजनों से मिलाया

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 17, 2026

bareilly news : मिशन शक्ति टीम की सराहनीय पहल: गुमशुदा मंदबुद्धि किशोर को सुरक्षित परिजनों से मिलाया

ओमकार गंगवार,मीरगंज(बरेली)

बरेली जनपद के थाना मीरगंज जनपद बरेली पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा मंदबुद्धि किशोर को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। इस सराहनीय कार्य से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  16 जनवरी 2026 को मिशन शक्ति टीम में तैनात महिला उपनिरीक्षक रेनू रानी, महिला हेड कांस्टेबल सीमा यादव  एवं महिला कांस्टेबल उदिति  मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं। इसी दौरान ग्राम हुरहुरी चौराहे पर उन्हें लगभग 16 वर्षीय एक किशोर अज्ञात अवस्था में मिला, जो अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था और जिसकी मानसिक स्थिति सामान्य  प्रतीत नहीं  हो रही थी।

मिशन शक्ति टीम द्वारा किशोर को सुरक्षा की दृष्टि से थाना मीरगंज लाया गया तथा तत्काल चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई। हेल्पलाइन की सहायता से किशोर के पिता  शिवकुमार से संपर्क स्थापित हुआ। पिता द्वारा बताया गया कि गुमशुदा बच्चे का नाम प्रेमकुमार पुत्र शिवकुमार, निवासी ग्राम बनिया हारी, थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच है, जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है। प्रेमकुमार विगत  11 जनवरी 2026 को घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में दर्ज कराई गई थी।

 17 जनवरी 2026 को गुमशुदा किशोर के परिजन थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के आरक्षी आशुतोष पाण्डेय के साथ थाना मीरगंज पहुंचे, जहां नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर किशोर प्रेमकुमार को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया

अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजन भावुक हो उठे और उन्होंने मिशन शक्ति टीम के इस सराहनीय एवं मानवीय कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.