Friday, January 30, 2026

Bareilly News:बाइक बचाने में पलटी कार, डिवाइडर बना हादसे की वजह

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 18, 2026

Bareilly News:बाइक बचाने में पलटी कार, डिवाइडर बना हादसे की वजह

जागरण टुडे

फतेहगंज पूर्वी। बीसलपुर से फतेहगंज पूर्वी लौट रहे एक स्टेशनरी व्यापारी की कार शनिवार तड़के टिसुआ क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक सामने आ गई एक बाइक को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया।


दुर्घटनाग्रस्त कार में मोहल्ला साहुकारा निवासी स्टेशनरी व्यापारी विपिन अग्रवाल अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। उनके साथ पत्नी शिखा अग्रवाल और दो बच्चे अनन्या (11 वर्ष) व आरव (6 वर्ष) मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होने के बावजूद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। कार चालक विपिन अग्रवाल को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि टिसुआ के आसपास सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेज रफ्तार वाहनों, अपर्याप्त संकेतक और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यह इलाका दुर्घटना संभावित क्षेत्र बनता जा रहा है। राहगीरों और वाहन चालकों में भय का माहौल है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि टिसुआ क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल, चेतावनी बोर्ड और सड़क सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.