जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लभेड़ा दुर्गाप्रसाद में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक किसान की पशुशाला को निशाना बनाते हुए दो भैंस, एक पाड़िया और एक कटरा समेत कुल चार मवेशी चोरी कर लिए। घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है, जबकि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ईंटों की दीवार हटाकर दिया चोरी को अंजाम
पीड़ित किसान मंसाराम पुत्र झम्मनलाल के अनुसार, वह शनिवार रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे से 1 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने पशुशाला की ईंटों की बाड़ को हटाकर अंदर प्रवेश किया और बंधे हुए सभी मवेशियों को खोलकर फरार हो गए।
सुबह जब परिजन पशुशाला पहुंचे तो वहां जानवर न देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद गांव में घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान
पीड़ित किसान ने बताया कि चोरी गए चारों मवेशियों की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। गरीब किसान के लिए यह चोरी एक बड़ा आर्थिक झटका है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीमें
घटना की सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में इंस्पेक्टर मीरगंज संजय तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीमें आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी व मवेशियों की बरामदगी का दावा किया गया है।