जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध पशुओं की खाल से भरा एक ट्रक पकड़ लिया। ट्रक को तत्काल मीरगंज कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौ रक्षा दल संगठन रामपुर से जुड़े अंकित कुमार जोशी द्वारा मीरगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में मांग की गई है कि ट्रक में लदी खालों की सैंपलिंग कराकर जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
गौ रक्षा दल संगठन रामपुर के अंकित कुमार जोशी और अमित दिवाकर ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली थी कि रामपुर से बरेली की ओर एक ट्रक में गौवंश पशुओं की खालें ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा किया और मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। इसके बाद ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मामले में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक रामपुर से कानपुर जा रहा था, जिसमें पशुओं की खालें लदी हुई थीं। खालों की जांच पशु चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराई जा रही है। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट होगा कि खालें गौवंश पशुओं की हैं या अन्य पशुओं की। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।