जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज-सिरौली मार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,मीरगंज के गांव शीशमखेड़ा निवासी 22 वर्षीय फिरोज पुत्र शहंशाह और 15 वर्षीय मोनिश पुत्र गौर खान बाइक से मीरगंज-सिरौली रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों की मदद की और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताते हुए बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।