जागरण टुडे कासगंज।
लायंस क्लब कासगंज गोल्ड (डिस्ट्रिक्ट 321-C2) के तत्वावधान में सोमवार को समाजसेवा की भावना के अंतर्गत एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रीमती द्रोपदी देवी जानू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, नदरई गेट, कासगंज परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी आंखों की जांच कराई।
शिविर के आयोजन में जिला चिकित्सालय कासगंज का विशेष सहयोग रहा। जिला अस्पताल से आए विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं की आंखों की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान छात्राओं को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक स्तर पर ही नेत्र रोगों की पहचान कर छात्राओं को भविष्य में होने वाली गंभीर समस्याओं से बचाव के उपाय बताए गए।
शिविर के दौरान यह सामने आया कि बड़ी संख्या में छात्राएं नेत्र संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं। आंखों में कमजोरी, जलन, सिरदर्द और दृष्टि दोष जैसी शिकायतें अधिक देखने को मिलीं। कुल मिलाकर करीब 250 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। जिन छात्राओं में गंभीर नेत्र रोग पाए गए, उन्हें आगे के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय कासगंज रेफर किया गया।
लायंस क्लब कासगंज गोल्ड के वरिष्ठ सदस्य एवं व्यापारी नेता अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर लायंस क्लब कासगंज गोल्ड के अध्यक्ष मनोज सिंघल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर माहेश्वरी, सचिव पंकज अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल, लायन गौरव गुप्ता, लायन अनूप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, लायन अभय यादव, नितिन अग्रवाल, संभव जैन सहित अन्य लायंस सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा।