जागरण टुडे, कासगंज।
ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जखेरा गांव स्थित जखेरे वाली पुलिया के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार दंपती की अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुर, थाना सोरों निवासी महावीर सिंह (55) पुत्र नौबत सिंह और उनकी पत्नी रेखा देवी (54) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर सिंह और उनकी पत्नी रेखा देवी सोमवार सुबह करीब आठ बजे बाइक से कासगंज से अपनी बहन भूरी के घर गांव टीकरी जा रहे थे। जैसे ही वे जखेरा गांव के पास जखेरे वाली पुलिया पर पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दंपती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ढोलना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक महावीर सिंह मेहनत-मजदूरी कर छोटे हाथी (लोडर) चलाने का कार्य करते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दंपती अपने पीछे छह बेटे—राजकुमार (38), संतोष (29), बंटू (28), रवि (24), सुशील (20) और बाबू (19)—को छोड़ गए हैं। माता-पिता की अचानक हुई मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि जखेरा पुलिया के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।