जागरण टुडे, कासगंज।
फहीम अख्तर
जनपद कासगंज के गोरहा वाईपास मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर ओवरब्रिज न होने के कारण उन्हें रोजाना आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से उनमें रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि गोरहा वापसी मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। सड़क पार करते समय कई बार हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोग घायल भी हुए हैं। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि यदि जल्द ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी आशंका के चलते ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाया।
धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गई। सदर एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। एसडीएम ने शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनकी मांगों को गंभीरता से लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा और उच्च अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द समाधान निकल सके।
एसडीएम संजीव कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें और प्रशासन पर भरोसा रखें। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।
धरना समाप्त होने के बाद ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई करेगा और ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ओवरब्रिज बनता है, तो न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। फिलहाल प्रशासनिक आश्वासन के बाद क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।