गुड्डू यादव
जागरण टुडे कासगंज।
जनपद कासगंज से एक बेहद चौंकाने वाला और खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस वायरल वीडियो में एक युवक अपनी जान की परवाह किए बिना नहर के पानी में उतरकर मगरमच्छ को बाहर खींचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। मगरमच्छ जैसे खतरनाक जंगली जीव के बेहद करीब जाकर युवक का यह दुस्साहस भरा कदम किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता था, लेकिन वहां मौजूद लोग युवक को रोकने या समझाने के बजाय उसका वीडियो बनाते नजर आए।
बताया जा रहा है कि यह घटना मोहनपुरा पिवारी के समीप किसी गांव की है, हालांकि अभी तक युवक की पहचान आधिकारिक रूप से नहीं हो सकी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पानी के भीतर मगरमच्छ के पास पहुंचता है और उसे बाहर निकालने का प्रयास करता है, जबकि आसपास खड़े लोग मोबाइल कैमरों में इस खतरनाक दृश्य को कैद कर रहे हैं। किसी ने भी युवक को खतरे से आगाह करने या उसे वहां से हटाने की कोशिश नहीं की, जिससे लोगों की लापरवाही भी सामने आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ नहर में काफी देर से दिखाई दे रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। इसी बीच युवक ने खुद को हीरो साबित करने के चक्कर में यह जानलेवा कदम उठा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ लोग युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि समझदार लोग इसे घोर लापरवाही और खतरनाक हरकत बता रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद वन विभाग की टीम की कोई सक्रियता सामने नहीं आई। न तो मौके पर किसी तरह की निगरानी की व्यवस्था दिखाई दी और न ही मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ने या हटाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया। लोगों का कहना है कि यदि युवक के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए, युवक की पहचान की जाए और भविष्य में इस तरह के खतरनाक कृत्यों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही जंगली जीवों को पकड़ने या हटाने का कार्य केवल प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही कराया जाए, ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े।