जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गहवरा में मेढ़ (सीमा) विवाद को लेकर दबंग ने एक युवक पर धारदार हंसिया से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव गहवरा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र मूलचंद के अनुसार उसका गांव के ही निवासी पुरुषोत्तम पुत्र प्रेमराज से काफी समय से मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर आरोपी रंजिश मानता था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए उसके सिर पर धारदार हंसिया से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर-शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
इस संबंध में मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।