ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के औंध गांव में स्थित श्री शोभा दास बाबा की मढ़ी पर श्री बैजनाथ बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को 21वें विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। पूरे गांव में सनातनी परंपरा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा की पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। भंडारे से पूर्व रविवार 18 जनवरी को प्रातः लगभग 11 बजे बाबा की मढ़ी पर विधिविधान से पूजा-अर्चना कर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत बाबा को पूड़ी-सब्जी, हलवा और लड्डू का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ।
भंडारे में बरेली जनपद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा की मढ़ी पर मत्था टेककर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है कि बाबा की मढ़ी से आज तक कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा, जो भी मन्नत मांगी जाती है वह अवश्य पूर्ण होती है। इसी विश्वास के चलते हर वर्ष बाबा के भंडारे में अपार जनसमूह उमड़ता है।
ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मास्टर अवधेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कृष्णपाल मौर्य, सुशील कुमार, तेज बहादुर सिंह, नन्हेलाल, डॉ. मोहन स्वरूप सहित भंडारा आयोजन मंडल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहता है, जिनके अथक परिश्रम से यह विशाल आयोजन संभव हो पाता है।
भंडारे में मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, सांसद छत्रपाल गंगवार, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक व सैन्य सेवा से जुड़े लोग तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की सराहना की।
पूरे आयोजन में सनातन संस्कृति, सेवा, श्रद्धा और सामाजिक समरसता की अनुपम झलक देखने को मिली।