Friday, January 30, 2026

Bareilly News-जिला बदर दो अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बराम

लेखक: Vishal Kumar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 19, 2026

Bareilly News-जिला बदर दो अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बराम

जागरण टुडे, बरेली

थाना बहेड़ी पुलिस ने शांति व्यवस्था और जिला बदर अपराधियों के सत्यापन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2026 को दो अलग-अलग स्थानों—केशवपुरम फाटक से आगे हाईवे किनारे तथा रेलवे स्टेशन के पीछे, कस्बा बहेड़ी—से जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुआ, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरे अभियुक्त तसलीम उर्फ कल्लुआ के विरुद्ध भी गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने परिजनों से मिलने क्षेत्र में आए थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी लंबा रहा है, जिनके विरुद्ध पूर्व में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अमन के विरुद्ध थाना बहेड़ी में मु०अ०सं० 051/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 10 उ०प्र० गुंडा अधिनियम तथा अभियुक्त तसलीम उर्फ कल्लुआ के विरुद्ध मु०अ०सं० 050/2026 धारा 10 उ०प्र० गुंडा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे अपराधियों में हड़कंप और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.