जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सैनिक बन्धु समिति के सदस्य एवं उनके आश्रित मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की समस्याओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना रहा।
जिलाधिकारी ने बीते माह में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कई प्रकरणों के लंबित होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से सीधे वार्ता कर अनिस्तारित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने दो टूक कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सैनिक बन्धु समिति पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए एक मजबूत सहारा है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की वे संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि जिन लोगों ने देश की सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित किया, उन्हें प्रशासनिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीएम ने निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए।
बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी प्रत्येक समस्या का न्यायोचित और समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
अंत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सैनिक बन्धु समिति के सदस्यों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चन्द्र रावत, निदेशक वेटरन्स हेल्पलाइन मथुरा कैंट कर्नल तेज सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी तथा सैनिक बन्धु समिति के सदस्य उपस्थित रहे।