जागरण टुडे, कासगंज।
पटियाली तहसील से सहकारी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। पटियाली भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर राजकुमार सिंह चौहान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा होते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और राजकुमार सिंह चौहान के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम जिनोल के निवासी हैं। लंबे समय से सहकारी क्षेत्र और स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने के कारण उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुना गया, जिसे क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक क्षमता के रूप में देखा जा रहा है।
निर्वाचन की घोषणा के मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नीरज मिश्रा, अरुण दुबे, अनेक पाल सिंह चौहान, शाहिद भाई, अमन चौहान, गौरव चौहान, पुरसारी प्रधान अरबिंद चौहान, रंजीत ठाकुर, दुष्यंत चौहान सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने राजकुमार सिंह चौहान को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के सफल रहने की कामना की।
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राजकुमार सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विकास बैंक के माध्यम से किसानों और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बैंक की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाना, किसानों को समय पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराना और सहकारी व्यवस्था को और मजबूत करना उनके प्रमुख लक्ष्य होंगे।
उन्होंने सभी सहयोगियों, मतदाताओं और समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जीत है। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। पटियाली क्षेत्र में इस निर्विरोध निर्वाचन को सहकारी राजनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।