जागरण टुडे, कासगंज।
अर्पन राज उपाध्याय
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क पर हो रहे यातायात उल्लंघनों, बढ़ती दुर्घटनाओं और आमजन की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि ऐसे वाहन, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं या जिनसे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, उन पर यातायात पुलिस द्वारा तत्काल रोक लगाई जाए। विशेष रूप से ओवरलोडिंग, तेज गति, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में “राहवीर योजना” और “कैशलेस उपचार योजना” के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर सहायता दिलाने के लिए राहवीरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे आम नागरिक भी मदद के लिए आगे आएं। वहीं कैशलेस योजना के माध्यम से दुर्घटना पीड़ितों को बिना किसी आर्थिक परेशानी के तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधकों से अपील की कि वे अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। स्कूल बसों की नियमित जांच, निर्धारित गति सीमा का पालन, चालक और परिचालक की सत्यापन प्रक्रिया को भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निरीक्षण अभियंता ज्ञान प्रकाश, सीओ ट्रैफिक अमित कुमार, यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, एनएचएआई, चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्कूल प्रबंधक उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।