जनपद बरेली के मीरगंज तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वाधान में किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके बाद किसानों से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार को सौंपा गया।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के युवा जिला प्रभारी ठाकुर चंद्र शेखर ने कहा कि मीरगंज नगर के प्रकाश मंडप में अवैध रूप से संचालित शनि बाजार को तत्काल बंद कराकर उसे पुरानी बाजार प्रांगण में लगवाया जाए। साथ ही उन्होंने नगर के मोहल्ला खानपुरा में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग उठाई।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष राजन सिंह ने क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे आवारा गौवंश को किसानों के लिए बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसान कड़ाके की सर्दी में भी रात-दिन खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजने की मांग की।
भाकियू नेता फाजिल खान ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में चल रही घूसखोरी पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटौली में सरकारी नाले पर अवैध कब्जा कर दबंगों द्वारा स्थायी निर्माण करा लिया गया है, जिसे हटाकर संबंधित भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गांव सिरसा निवासी किसान गजेंद्र सिंह के सभी कागजात पूर्ण होने के बावजूद उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पंचायत के अंत में किसानों की समस्याओं से संबंधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। एसडीएम आलोक कुमार ने किसानों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।