जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद बरेली के मीरगंज में जनपद का पहला अत्याधुनिक ई-मालखाना शुरू किया है। मंगलवार को मीरगंज थाना परिसर में नवनिर्मित ई-मालखाना भवन का उद्घाटन एसपी साउथ अंशिका वर्मा द्वारा किया गया।
ई-मालखाना प्रणाली का उद्देश्य पुलिस द्वारा जब्त की गई केस प्रॉपर्टी और साक्ष्यों का डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से विवेचना और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी।
उद्घाटन के दौरान एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि ई-मालखाना व्यवस्था से विवेचना अधिकारियों को किसी भी मुकदमे से संबंधित जब्त संपत्ति की पूरी जानकारी कुछ ही सेकेंड में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगी। इससे जांच प्रक्रिया अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।
उन्होंने बताया कि मालखाने में रखी गई प्रत्येक जब्त वस्तु पर यूनिक QR कोड लगाया गया है। पुलिस के अधिकृत टैबलेट से QR कोड स्कैन करते ही यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि संबंधित वस्तु किस मुकदमे से जुड़ी है और किस रैक में सुरक्षित रखी गई है।
एसपी साउथ ने लाइव डेमो के माध्यम से ई-मालखाना सिस्टम की कार्यप्रणाली को दिखाते हुए बताया कि पहले व्यवस्थित व्यवस्था के अभाव में केस प्रॉपर्टी को खोजने और ट्रायल के दौरान न्यायालय में प्रस्तुत करने में काफी समय लगता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया सरल, तेज और त्रुटिरहित हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस पहल की सफलता के बाद जनपद के अन्य थानों में भी जल्द ही ई-मालखाना प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे केस प्रॉपर्टी का बेहतर प्रबंधन, शीघ्र निस्तारण और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, थाना अध्यक्ष संजय तोमर, चौकी प्रभारी पंकज कुमार गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।