मथुरा–वृंदावन में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने एवं पर्यावरण अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने को महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों से वसूले जा रहे रूट पंजीकरण शुल्क का उपयोग अब उन्हीं की सुविधाओं के विकास में किया जाएगा।
आटो व ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा 500 रुपये का बीमा लाभ
इस योजना के अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थानों पर आधुनिक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड (पार्किंग स्थल) बनाए जाएंगे। इसका उद्देश्य चौक-चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर खड़े तिपहिया वाहनों की समस्या को समाप्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है। जमा किए गए रूट पंजीकरण शुल्क के 3000 रुपये से ई-रिक्शा और ऑटो चालक को लगभग 500 रुपये का बीमा लाभ दिया जाएगा। चालकों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजन, से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी दुर्घटना अथवा अनहोनी की स्थिति में आर्थिक सहायता मिल सके।
20 प्रमुख स्थलों पर बनेंगे चार्जिंग पॉइंट
नगर निगम सीमा अंतर्गत शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर ई-रिक्शा हेतु 20 चार्जिंग पॉइंट विकसित किए जाएंगे। जहां चार्जिंग शुल्क निजी चार्जिंग केंद्रों की तुलना में कम रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, नया आधुनिक टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा, जिसमें चालकों की सुविधा हेतु शुद्ध पेयजल एवं शौचालय (टॉयलेट) की समुचित व्यवस्था रहेगी।