भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) बरेली मंडल की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में तैनात राजस्व लेखपाल सतीश चन्द्र शर्मा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।
आरोपी लेखपाल सतीश चन्द्र शर्मा जनपद बदायूं के ही थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पिनौनी का रहने वाला है, जो वर्तमान में तहसील बिसौली तैनात था। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप, निवासी ग्राम जखोरा जौहरपुर थाना फैजगंज बेहटा ने लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा के खिलाफ संगठन कार्यालय में शिकायत की थी। ओमप्रकाश का कहना था कि वर्ष 2005 में आवंटित आबादी के प्लॉट पर कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल द्वारा 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाया गया।
इसके बाद आरोपी लेखपाल को ट्रैप की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने मंगलवार 20 जनवरी दोपहर 1:10 बजे ग्राम फैजगंज बेहटा के बाहर नवनिर्मित गौशाला के पास जाकर लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा को घूस के पांच हजार रुपये दिए। तभी वहां मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को बदायूं के थाना सिविल लाइन ले जाया गया। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।