बहेड़ी । तहसील बहेड़ी के ग्राम गुरसौली में विधानसभा क्षेत्र 118 के भाग संख्या 40 व 41 के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान BLO अजेंद्र पाल, नरेश कुमार, के सहयोग से ग्रामीणों को मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न प्रारूपों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि प्रारूप-6 के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जा सकता है, प्रारूप-7 से मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाया जाता है तथा प्रारूप-8 के जरिए नाम, पता या अन्य विवरणों में संशोधन कराया जा सकता है। इस अवसर पर अधिक से अधिक नए वोटरों का पंजीकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
अभियान में कोटेदार रामगुलाम, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रपाल गंगवार, पंचायत सहायक किरण बाला की सक्रिय भूमिका रही। वहीं शिक्षा मित्र गिरीश कुमार,सैय्यद इम्तियाज हुसैन और फ़रीन, सहायक अध्यापक विनोद कुमार, इंचार्ज अब्दुल वहीद, रामेंद्र सिंह अल्ताफ शेख़, पुष्पा मौर्य, सुरेश सिंह, भारत कश्यप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर मतदाता सहभागिता बढ़ाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना रहा।