कालेज के छात्र तनुज ठाकुर ने जीता स्वर्ण, छात्रा कुमारी राधा ने कांस्य पदक पर किया कब्ज़ा
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2026 को आयोजित अंतर-महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज के धावकों ने शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ के बालक वर्ग में महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र तनुज ठाकुर ने उत्कृष्ट दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी राधा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कांस्य पदक जीतकर कॉलेज को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अन्य धावक मंदीप, गौरव कश्यप, जीशान खान एवं निक्की ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सेवन में स्थान प्राप्त किया, जो टीम की सामूहिक सफलता का प्रतीक है।
खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकगणों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। प्रतियोगिता से लौटने पर कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव श्री निरूपम शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव श्री निरूपम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का मान बढ़ा रहे हैं, जो गर्व का विषय है।
प्रतियोगिता में बी.पी.एड. विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री एन.सी. शर्मा ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रो. विजय बिष्ट, श्री सुरेश कुमार सिंह, डॉ. मोहित शर्मा, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री संजय शर्मा, श्री वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।