शहर भर में प्रस्तावित विशाल हिन्दू सम्मेलनों को भव्य और प्रभावशाली बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इन सम्मेलनों में देश के विख्यात संतों, भगवताचार्यों और धर्माचार्यों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, जो हिन्दू एकता, संस्कृति और सनातन मूल्यों पर मार्गदर्शन देंगे।
आगामी हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला के तहत अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज तथा प्रसिद्ध संत रितेश्वर जी महाराज ने अपने कार्यक्रमों के लिए सहमति दे दी है। जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को गणेशरा कॉलोनी स्थित बंसल फार्म हाउस में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं 6, 7 और 8 फरवरी को विख्यात संत रितेश्वर जी महाराज विभिन्न सम्मेलनों में हिन्दू समाज को एकजुट रहने का संदेश देंगे।
गौरतलब है कि शहर के लगभग 70 स्थानों पर विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाने की योजना है। प्रत्येक सम्मेलन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने नाम भी तय कर लिए हैं। समितियां इस प्रयास में लगी हैं कि उनके सम्मेलन अन्य सम्मेलनों से अधिक प्रभावशाली और प्रेरणादायी हों, जिसके लिए देश-प्रदेश के नामचीन वक्ताओं और संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।
इन सम्मेलनों में संत संजीव कृष्ण, क्रांतिकारी संत सत्यमित्रानंद तथा महामंडलेश्वर देवस्वरूपानंद भी हिन्दू एकता और राष्ट्रहित के विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। साथ ही, सम्मेलनों में मातृशक्ति की सशक्त सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साध्वी एवं प्रख्यात वक्ता हेमलता शास्त्री भी विभिन्न मंचों पर अपने विचार रखेंगी। आयोजकों का मानना है कि संतों और मातृशक्ति की सहभागिता से ये सम्मेलन समाज में नई ऊर्जा और चेतना का संचार करेंगे।