बहेड़ी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2026 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार रस्तोगी एडवोकेट एवं सहायक चुनाव अधिकारी राठौर एडवोकेट ने प्रेस नोट जारी कर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दिनांक 20 से 21 तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा की प्रक्रिया चलेगी। 22 जनवरी को नाम वापसी होगी।
इसके बाद दिनांक 4 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। उसी दिन शाम 4:00 बजे से मतगणना की जाएगी और मतगणना उपरांत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद पर एडवोकेट रामेंद्र सिंह राठी एवं एडवोकेट सागर राजा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
वहीं महासचिव पद पर एडवोकेट केसर कुमार पटेल और एडवोकेट दीपचंद पांडे के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट महेश कुमार सागर एवं एडवोकेट रविंद्र कुमार गंगवार के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है।इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष ठाकुर एडवोकेट, महासचिव मनोज कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य एडवोकेट, अध्यक्ष प्रत्याशी रविंद्र सिंह राठी एडवोकेट, साबिर राजा एडवोकेट, रामस्वरूप गंगवार एडवोकेट,
सूरजपाल गंगवार एडवोकेट, सत्यपाल गौतम एडवोकेट, मानसिंह गौतम एडवोकेट, मनोहर लाल गौतम एडवोकेट, कुंदन लाल गंगवार एडवोकेट, अरविंद कश्यप एडवोकेट, रविंद्र कश्यप एडवोकेट, धर्मपाल सागर एडवोकेट, अरविंद मलिक एडवोकेट, बलदेव सिंह संधू एडवोकेट, सरदार ग्रेवाल एडवोकेट, सुशील कुमार सक्सेना एडवोकेट, महेंद्र पाल गौतम एडवोकेट, तफसीर अहमद एडवोकेट, मोहम्मद यूसुफ एडवोकेट, नसीम अहमद एडवोकेट, राजेंद्र मौर्य एडवोकेट, महेंद्र पाल उपाध्याय एडवोकेट,
कृष्ण अवतार शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा एडवोकेट, इरशाद अहमद एडवोकेट, विशालदीप एडवोकेट, मजहर मोहसिन एडवोकेट सहित बहेड़ी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।