बहेड़ी।क्षेत्र के किसानों का बकाया भुगतान न होने से उपजा आक्रोश अब लगातार तेज होता जा रहा है। बहेड़ी किसान समिति परिसर में किसानों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। किसानों की प्रमुख मांग है कि उनका लगभग 144 करोड़ रुपये का लंबित भुगतान शीघ्र कराया जाए, ताकि वे आर्थिक तंगी से उबर सकें। किसानों का कहना है कि लंबे समय से भुगतान रुके होने के कारण खेती, परिवार और रोजमर्रा की जरूरतों पर गहरा असर पड़ा है।
धरना स्थल पर किसानों के समर्थन में बीबीआईसी के चेयरमैन अजीम इदरीसी विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने आंदोलन को खुला समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को जायज बताते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की। अजीम इदरीसी ने कहा कि किसानों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यदि शीघ्र बकाया भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
धरने में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें प्रदेश अध्यक्ष तराई क्षेत्र अमर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज ठाकुर, प्रदेश महासचिव ताहिर बाबा, प्रदेश सचिव अरुण सहवाग, युवा प्रदेश महासचिव उमेश गंगवार, जिला अध्यक्ष तालिब हुसैन, जिला सचिव सूरज पाल और युवा जिला महासचिव शेखर गंगवार शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में किसानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का भरोसा दिलाया।
धरना स्थल पर किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों की एकजुटता और बढ़ते समर्थन से प्रशासन पर दबाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।