जागरण टुडे,कासगंज।
सिढपुरा–गंजडुंडवारा मार्ग पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 6:30 बजे राजमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सामने हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, थाना सुन्नगड़ी क्षेत्र के नगला मोहन गांव निवासी उदयवीर (32) पुत्र रामस्वरूप, यादराम (35) पुत्र प्रेम सिंह, दुर्गावती और 10 वर्षीय विष्णु पुत्र कुंवर पाल एक ही बाइक से सिढपुरा कस्बे में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राजमऊ सीएचसी के सामने पहुंची, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 10 वर्षीय विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदयवीर, यादराम और दुर्गावती गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजमऊ पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गावती को घर भेज दिया गया, जबकि उदयवीर और यादराम की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया। वहां से दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मृतक विष्णु की बुआ सोमवती ने बताया कि विष्णु की मां का निधन उसके जन्म के छह माह बाद बीमारी के चलते हो गया था। तब से विष्णु का पालन-पोषण उसके पिता कुंवर पाल कर रहे थे। विष्णु अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
दूसरी बाइक पर थाना सिढपुरा क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी हिमांशु (18) पुत्र संतोष और आकाश (18) पुत्र विजयपाल सवार थे। दोनों युवक गंजडुंडवारा की ओर से एक भट्ठे पर काम कर लौट रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी राजमऊ सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
आकाश के पिता विजयपाल ने बताया कि परिवार में उसकी मां विरमा देवी, भाई दीपांशु और चार अविवाहित बहनें हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।