जागरण टुडे, कासगंज।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हजारा नहर पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शांता पूरी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक के नहर में कूदने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फ्लड कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई और नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार शांता पूरी कॉलोनी निवासी सोनू पुत्र कृपाल सिंह बुधवार रात से लापता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार देर रात किसी घरेलू बात को लेकर सोनू के पिता ने उसे मामूली डांट दिया था। इससे वह आहत हो गया और रात करीब 11 बजे घर से निकल गया। इसके बाद वह अपनी बहन अनीता के घर जखैरा पहुंचा, जहां उसने रात गुजारी।
परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह सोनू ने बहन से शौच जाने की बात कहकर घर से निकलने की जानकारी दी थी, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर चिंता बढ़ गई। इसी बीच सूचना मिली कि किसी युवक ने हजारा नहर में छलांग लगा दी है। आशंका जताई जा रही है कि नहर में कूदने वाला युवक सोनू ही है।
सोनू के भाई रवि ने बताया कि सोनू की शादी करीब 16 वर्ष पहले नीलम के साथ हुई थी, लेकिन दंपती के कोई संतान नहीं है। पारिवारिक तनाव के चलते वह अक्सर मानसिक रूप से परेशान रहता था। बताया गया कि सोनू पेशे से नाई था और जयपुर में रहकर काम करता था। वह करीब पांच दिन पहले ही जयपुर से अपने घर कासगंज आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल फ्लड कंपनी को बुलाकर नहर में सघन तलाश अभियान शुरू कराया। गोताखोरों की टीम नहर के विभिन्न हिस्सों में युवक की खोजबीन कर रही है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि तलाश अभियान जारी है और युवक के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।