जागरण टुडे, कासगंज।
राम मंदिर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर गुरुवार को जनपद कासगंज पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक चारों ओर “जय जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। बैंड-बाजों की धुनों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गांव मामों में श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व वीरेश बालाजी ने किया। इस शोभायात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, वहीं जगह-जगह भक्तों ने प्रसाद वितरण भी किया।
वीरेश बालाजी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उसी ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन की स्मृति में गांव मामों में यह शोभायात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय कल्याण सिंह का श्रीराम मंदिर निर्माण में ऐतिहासिक और निर्णायक योगदान रहा है। उन्होंने अपने पद और सत्ता की परवाह किए बिना जो साहसिक निर्णय लिए, उसी के कारण आज अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव हो सका।
शोभायात्रा की शुरुआत गांव मामों स्थित दुर्गा माता मंदिर से हुई। इसके बाद यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए 12 पत्थर मैदान तक पहुंची। वहां धार्मिक अनुष्ठान और जयकारों के पश्चात शोभायात्रा पुनः दुर्गा माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।
इसके अलावा सोरों, कासगंज नगर, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढपुरा और सहावर सहित जनपद के विभिन्न कस्बों और गांवों में भी भव्य श्रीराम शोभायात्राएं निकाली गईं। इन आयोजनों में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर सहभागिता की। आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नितिन राणा, अभिषेक लोधी, मुकेश राजपूत, प्रमोद कुमार, गौरव कुमार, सुनील, अमित, राजू, धर्मेंद्र, प्रियांशु, सत्येंद्र, दीपक, बिजेंदर, दिलीप, मनीष कुमार, अभिषेक, भूपेंद्र, मुनेंद्र, प्रदीप, संजीव, योगेंद्र, रोहित, दीपू, पवन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।