बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के आदेश पर की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही वीरेंद्र कुमार (32) पुत्र भगवानदास ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री के अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़ित के अनुसार जब इस संबंध में आरोपी से शिकायत की गई तो उसने अपने भाई दीपचंद पुत्र भगवानदास और शांति पाल पुत्र बालकराम के साथ मिलकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं और उनके घर एक-दूसरे के पास स्थित हैं। पुलिस जांच में नाबालिग के फोटो वायरल किए जाने की पुष्टि भी हुई है।
कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।