बहेड़ी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को रिच्छा फाटक के पास थाना देवरनिया क्षेत्र से की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बांसबोझ निवासी लालाराम ने 16 जनवरी को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी 70 वर्षीय मां ललिता देवी की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। इस मामले में थाना बहेड़ी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर राजेश, आकाश और सर्वेश नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 13 और 14 जनवरी की मध्यरात्रि वे चोरी के इरादे से छत के रास्ते घर में घुसे थे। घर के अंदर ललिता देवी की नींद खुल गई और उन्होंने आरोपियों को पहचान लेने की बात कही। पकड़े जाने के डर से तीनों ने मिलकर उनका गला दबा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी ग्राम बांसबोझ के निवासी हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।