ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के मीरगंज स्थित भूमि विकास बैंक शाखा के प्रतिनिधि पद पर गांव दियोसास निवासी एवं प्रधानपति होरीलाल गंगवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एकल नामांकन होने के चलते निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को उन्हें प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध चुने जाने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 20 जनवरी को ब्लॉक सभागार में भूमि विकास बैंक शाखा मीरगंज के प्रतिनिधि पद हेतु नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष होरीलाल गंगवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नियत समय तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने एवं जांच में पर्चा सही पाए जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
निर्वाचन की घोषणा के पश्चात मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने होरीलाल गंगवार का फूलों की वर्षा व मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने भी उन्हें फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी, नरेंद्र गंगवार, हुकुम सिंह गंगवार, राजू भारती, के.पी. राना, रमेश कुर्मी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग जुलूस के रूप में ब्लॉक परिसर से भूमि विकास बैंक शाखा मीरगंज पहुंचे, जहां बैंक शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों ने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि का गर्मजोशी से स्वागत किया।