जिला खान अधिकारी ने गुरुवार को टीम के साथ छापा मारकर लोडर ट्रैक्टर पकड़ लिया। अवैध खनन में लिप्त लोग मौके से भाग निकले। इस दौरान गांव की महिलाओं और बच्चों ने टीम को घेर लिया। टीम के साथ अभद्रता पर उतारू महिलाओं और बच्चों के तेवर देख टीम पीछे हट गई और लोडर ट्रैक्टर को किशोर ने ले जाकर गांव में छिपा दिया। पुलिस टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद खनन विभाग की टीम खाली हाथ लौट आई।
अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला खान अधिकारी मनीश कुमार अपनी टीम के साथ गुरुवार सुबह बभिया क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन स्थल पर छापा मारा। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। जिला खान अधिकारी लोडर ट्रैक्टर कब्जे में लेकर बभिया पुलिस चौकी ला रहे थे, लेकिन रास्ते में अवैध खनन में संलिप्त रहने वालों ने बच्चों तथा महिलाओं को आगे कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला खान अधिकारी और उनकी टीम की घेराबंदी कर ली। बीच सड़क पर महिलाएं अमर्यादित भाषा बोलने लगीं। घेराबंदी पर टीम ने कदम पीछे हटा लिए।
इसी दौरान भीड़ में शामिल नाबालिग ट्रैक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गांव में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन लोडर ट्रैक्टर नहीं मिला। जिला खान अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद ट्रैक्टर की खोजबीन के लिए बभिया गांव में तलाशी अभियान चलाया लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है।
टीम ने तीन दिन पहले भी मारा था छापा
बभिया क्षेत्र में तीन दिन पहले भी जिला खान अधिकारी ने टीम के साथ छापा मारा। उस दिन भी मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। टीम को देखते ही आरोपी ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहन लेकर भागने लगे। आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी पीछा किया, लेकिन आरोपियों ने चालू अवस्था में ट्रैक्टर ट्राली छोड़े और भाग खड़े हुए। आरोपियों में से एक ने ट्रैक्टर व ट्राली को जोड़ने वाला कुंडा फेंककर मारा जो जिला खान अधिकारी के ड्राइवर के हाथ में लगा। गनीमत रही कि सिर में नहीं लगा। ड्राइवर के हाथ में खरोंच आयी थी। मौके से पकड़े गए दो वाहनों को अवैध खनन में सीज कराते हुए बभिया पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया। इस घटना के बाद भी लगातार अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही हैं।