जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा नगर मोहल्ले से लापता 30 वर्षीय पूजा राणा की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश केसीएमटी कॉलेज के पीछे नहर किनारे खेत में लगभग तीन फीट गहरे गड्ढे में दबा दी गई। बारादरी पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूजा की लाश को बरामद कर लिया।
12 तारीख को शादी में जाने की कहकर निकली थी पूजा
परिजनों के मुताबिक पूजा पुत्री प्रेम सिंह 12 तारीख को शादी के इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन रात को घर नहीं लौटी। अगले दिन पिता प्रेम सिंह ने फोन किया तो पूजा का मोबाइल स्विच ऑफ था। कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों, परिचितों और नजदीकी लोगों से संपर्क किया, लेकिन पूजा का कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों ने परेशान होकर पूजा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बारादरी पुलिस ने छानबीन शुरू की।
सीसी टीवी से खुला हत्या का राज
छानबीन के दौरान बारादरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें पूजा रिठौरा के रहने वाले विमल नाम के युवक के संग दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर विमल कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। शुरूआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिर में टूट गया और उसने पूजा की हत्या की बात कबूल कर ली।
गुरुवार देर रात पुलिस ने शव गड्ढे से निकलवाया
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा की हत्या करने के बाद शव को सुनसान जगह खेत में ले जाकर गड्ढे में दफन कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार देर रात लगभग दो बजे मौके पर जाकर पूजा का शव गड्ढे से बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर पूजा के परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्होंने शव की शिनाख्त की।
युवती के घर आता जाता था हत्यारोपी
पिता का कहना है कि पूजा घर से स्कूटी पर गई थी। वह तीन अंगूठियां, दो चेन, पेंडल और कुंडल पहने थी। उनका आरोप है पूजा की हत्या लूट के इरादे से गला दबाकर की गई है। वहीं, पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है। इसकी वजह यह है कि आरोपी विमल का पूजा के घर आना-जाना था। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।