जागरण टुडे,कासगंज।
जिले के सहावर थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज और रहस्यमयी वारदात सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी में अज्ञात शातिरों ने एक घर में घुसकर सो रही दो मासूम बालिकाओं के बाल काट दिए। यही नहीं, आरोपियों ने दोनों बालिकाओं के चेहरे, आंखों और होंठों पर लिक्विड पेपर (एलपी) डालकर उन्हें घायल कर दिया। वारदात के दौरान पास में सो रहीं वृद्ध दादी के चेहरे पर भी लिक्विड पेपर डालकर चोट पहुंचाई गई।
पीड़ित परिवार के मुखिया प्रदीप कुमार निवासी मोहल्ला काजी ने सहावर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीती देर रात वह बिजली बंद कर अपने कमरे में सो गया था, जबकि उसकी वृद्ध दादी रामकली अपने कमरे में सो रही थीं। घर के बरामदे में उसके चाचा अमर सिंह की 16 वर्षीय पुत्री किरन और उसकी 10 वर्षीय पुत्री खुशी साथ में सो रही थीं। देर रात अज्ञात शातिर घर में घुसे और साजिशन पहले किरन के सिर के बाल काट दिए। इसके बाद उसके चेहरे और आंखों पर लिक्विड पेपर डालकर चिपका दिया गया। आरोपियों ने खुशी के भी बाल काट दिए और उसके चेहरे व होंठों पर लिक्विड पेपर डाल दिया। इसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से वृद्ध दादी रामकली के चेहरे पर भी लिक्विड पेपर डालकर उन्हें घायल कर दिया गया।
सुबह जब परिजनों की नींद खुली और बालिकाओं की हालत देखी तो परिवार में हड़कंप मच गया। घबराए परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों द्वारा दोनों बालिकाओं और वृद्ध दादी का निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया।
पुलिस को मौके से लिक्विड पेपर की खाली डिब्बी, कटे हुए बाल और एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित प्रदीप कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।