उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “उत्तर प्रदेश दिवस” कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज, बरेली में महान स्वतंत्रता सेनानी ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र, उनके अदम्य साहस, शौर्य, राष्ट्रभक्ति एवं बलिदान से जुड़ी प्रेरक घटनाओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने नेताजी के विचारों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, आत्मसम्मान एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मॉकड्रिल (आपदा बचाव) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। आपदा की स्थिति में सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी एवं आत्मरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।
इस अवसर पर डॉ. शिव प्रताप सिंह (प्रभारी रोवर्स एवं रेंजर्स), डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. आनंद कुमार, वीरेंद्र शर्मा सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।