दिव्य कृपाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मीरगंज जनपद बरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गंगवार ने की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी सहित वरिष्ठ शिक्षिकाएं शारदा देवी, मीनाक्षी शर्मा, तपस्या गंगवार, आशा मैडम, शिवानी शर्मा, मीना रानी, सायमा बी तथा शिक्षक बृजेश शर्मा, आकाश सर, जमुना प्रसाद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मोहिनी, नैना, संजना, आरती, मोहम्मद फरमान, आरती सिंकु, सलोनी, नंदनी, भावना, दीपांशी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों और बसंत पंचमी के सांस्कृतिक महत्व को जीवंत कर दिया।
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गंगवार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और संस्कार का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, त्याग और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन को लेकर अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।